अखिल भारतीय विज्ञान दल आपका स्वागत करता है

अखिल भारतीय विज्ञान दल का गठन कोरोना काल ( लॉकडाउन ) के दौरान किया गया| जब पूरा विश्व महामारी से ग्रसित था | महामारी के निदान हेतु सामाजिक दुरी और भारतीय जीवन चर्या को अपनाने की होड़ सी लग गयी क्योकि कोरोना महामारी की चिकित्सा के लिए सनातन जीवन शैली ही सर्वाधिक उपयुक्त सिद्ध हुआ | जिसका वर्णन भारतीय वेदों में सैकड़ो हजारों वर्ष पूर्व किया गया हैं | सनातन जीवन सैली में उपस्थित वैज्ञानिक दृष्टी कोण के प्रचार प्रसार हेतु अखिल भारतीय विज्ञान दल की स्थापना राष्ट्रिय स्वयं सेवक संगठन एवं विश्व हिन्दू परिषद् के वरिष्ट एवं वयोवृद्ध कार्यकर्त्ता श्री राधे श्याम शुक्ल जी द्वारा किया गया |

Latest Update

स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल – लीलावती देवी सम्मान समारोह सम्पन्न

अखिल भारतीय विज्ञान दल एवं नर्वदेश्वर ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा आयोजित “स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल – लीलावती देवी सम्मान समारोह” में देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों, कलाकारों, चिकित्सा सेवा से जुड़े व्यक्तियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

यह आयोजन अखिल भारतीय विज्ञान दल की संस्थापिका स्वर्गीय लीलावती देवी जी की छठवीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. मृदुल शुक्ल के नेतृत्व में माता-पिता की आरती से हुआ। मुख्य अतिथियों में राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. अशोक बाजपेई, विधायक योगेश शुक्ला (बीकेटी), मनकामेश्वर मंदिर की पूज्य महंत दिव्या गिरी जी महाराज, प्रो. दुर्गेश मणि त्रिपाठी, एवं प्रो. नरेंद्र मणि त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Details

सत सत नमन्

आप को यह सूचित करते हुए अत्यन्त दुःख हो रहा है कि हमारे परम्‌ आदरणीय माननीय श्री राधेश्याम शुक्ल (संस्थापक अध्यक्ष अखिल भारतीय विज्ञान दल) का स्वर्गवास दिनांक 15 जनवरी 2022, (मकर संक्रांति) सूर्य उत्तरायण, पौष माष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी, आद्रा नछत्र ब्रम्ह योग में द्विवंगत हो गये| दिवंगत आत्मा की शांति हेतु निम्नलिखित कार्यक्रम में आप सादर आमन्त्रित हैं |

क्षौर कर्म - 23 जन्रवरी 2022, दिन-रविवार
शांति पाठ- (डा0 अखिलेश मिश्र आईएएस.), एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक - 25 जनवरी 2022, दिन - मंगलवार (दिन में 2 बजे से)
ब्रम्हभोज - 25 तनवरी 2022, दिन - मंगलवार (सायं 6 बजे से लेकर आपके आगमन तक)
कार्यक्रम स्थल :- ग्राम/पोस्ट - खखाइचखोर, जनपद- गोरखपुर (उoप्रo)

Details

संस्थापिका स्वर्गीया श्रीमती लीलावती देवी शुक्ला की द्वितीय पुण्यतिथि

अखिल भारतीय विज्ञान दल की संस्थापिका यहां स्वर्गीय लीलावती देवी शुक्ला की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राधेश्याम शुक्ल अखिल भारतीय विज्ञान दल के के नेतृत्व में संरक्षक शैलेंद्र राम त्रिपाठी, आशुतोष पाठक, काशीनाथ मिश्र अतुल द्विवेदी, डॉ शास्त्री प्रसाद शुक्ला मृत्युंजय प्रसाद मिश्रा,डॉ सन्तोष शुक्ल वैज्ञानिक सुश्री श्रद्धा मिश्रा, शिवानी मिश्रा,लखनऊ जिलाध्यक्ष- डॉ आनन्देश्वरी अवस्थी(पूर्व अपर निदेशक, प्लानिंग कमीशन) विद्यार्थी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक श्रेयसी अवस्थी, ओपी श्रीवास्तव (संरक्षक), डॉ राजीव कुमार (हार्टीकल्चर ऑफिसर, एनबीआरआई), भास्कर देवरी, कुंवर बहादुर झा (वित्त अधिकारी, आईआईटीआर), डॉ मीरा देवी, डॉ ओ पी श्रीवास्तवचिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ आशीष त्रिपाठी, विज्ञान संचारक एवं पत्रकार गीता वर्मा, सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष आनंद पांडेय (इनोवेटर), प्रोफेसर रविकांत, डॉ ऊषा तिवारी, सुनील कुमार शुक्ल (सामाजिक कार्यकर्ता), सुमित श्रीवास्तव, राजीव त्रिपाठी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र मिश्रा, डॉ मृदुल कुमार शुक्ल (पर्यावरणविद), वैज्ञानिक संदीप बेहरा, अयोध्या से शशिकांत द्विवेदी, अर्पित द्विवेदी, सुदर्शन पांडेय आदि अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यवाहक श्रीमती रेनू शुक्ला ने बताया कि भारतीय जीवन शैली में उपस्थित वैज्ञानिक तत्वों के प्रचार-प्रसार के लिए अखिल भारतीय विज्ञान दल का गठन किया गया है। इस अवसर पर माता-पिता एवं वृद्धजनों के प्रति आदर भाव उत्पन्न करने हेतू माता-पिता की आरती के गई। आगन्तुक अतिथियों को पुष्पमाला, अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


वेबिनार / सेमिनार

दिनांक 31जुलाई 2021 को अखिल भारतीय विज्ञान दल एवम नर्वदेश्वर ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में औषधीय पौधों और जड़ी बूटी का उपयोग विषय पर पूर्व में की गई राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित करने एवम भारतीय जीवन शैली में उपस्थित वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रचार प्रसार करने हेतु डॉ मृदुल शुक्ल के नेतृत्व में एक वेबीनार एवम सेमिनार का आयोजन नर्वदेश्वर (लॉ) डिग्री कॉलेज,लखनऊ में सुव्यवस्थित रुप से  किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री माननीय राम दास बंडु आठबले , केंद्रीय सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता राज्य मंत्री ,भारत सरकार जी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक वाजपेई,सदस्य, राज्य सभा ,भारत सरकार ने की।डॉ. एडी पाठक ,निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ, डॉ अखिलेश मिश्र, विशेष सचिव, परिवहन विभाग, उ. प्र., डॉ आर के पाठक पूर्व निदेशक, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ, प्रोफेसर नरेन्द्र मणि त्रिपाठी अध्यक्ष नर्वदेश्वर शिक्षा समिति लखनऊ, प्रोफेसर डी एस शुक्ला एम एल के पी जी बलरामपुर, डॉ घनश्याम पाण्डे वैज्ञानिक सी आई एस एच भारत सरकार लखनऊ, प्रोफेसर डी डी तिवारी सिद्धार्थ विश्व विद्यालय कपिल वस्तु जोगेंद्र सिंह खालसा पूर्व राज्य उत्तर प्रदेश सरकार , आनंदेस्वरी अवस्थी जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय विज्ञान दल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस सेमिनार/वेबीनार में डॉ दुर्गेश मनी त्रिपाठी संयोजक के रूप में रहे एवम एवम डॉ मृदुल शुक्ला पर्यावरण वनस्पतिविद् संपूर्ण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर तथा डॉ. सत्य भूषण वर्मा , Programme Administrator के रूप में रहे।

Details

श्रद्धांजलि श्री करुणा पति त्रिपाठी (01/02/1956-28/04/2021)
संस्थापक, दुर्गा कला केंद्र लखनऊ
की स्मृति मैं

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता

विषय - रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में औषधीय पौधों और जडी बूटी का उपयोग ।

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता की अंतिम तिथि: 10 जून 2021

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम, कक्षा, फोन नंबर, फोटो, पता, उम्र, के साथ +91 9161900123, +91 9198293338 पर WhatsApp या ईमेल- abvd2020@gmail.com कर सकते हैं ।

Details

राष्ट्रीय कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी-2021

देश के प्रमुख पर्यावरण विद डॉ मृदुल शुक्ल के नेतृत्व में विलुप्त हो रही लोक कला के संरक्षण एवं विज्ञानं जागरूकता हेतु अखिल भारतीय विज्ञान दल, दुर्गा कला केंद्र लखनऊ तथा राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला तथा विज्ञान प्रदर्शनी 2021 का अवलोकन करते हुए उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री माननीय बृजेश पाठक जी साथ में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी जी , ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार अध्यक्ष श्री सीता राम कश्यप जी, संयोजक कामिनी त्रिपाठी ‘पायल’, योजना आयोग उत्तर प्रदेश की पूर्व निदेशक डॉ आनंदेश्वरी अवस्थी, प्रोफेसर रवि कान्त, डॉ विनीत कुमार गुप्ता, डॉ सत्य भूषण वर्मा, अतुल द्विवेदी, काशीनाथ मिश्रा जी, इ. निधि तिवारी, श्रेयसी अवस्थी उपस्थित थे

होली मिलन कार्यक्रम

अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्था प्रमुख श्री राधेश्याम शुक्ल जी के नेतृत्व में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे हुए भाग्योदय फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री राम महेश मिश्र जी उपस्थित थे ।उनके साथ में बाराबंकी जिला अध्यक्ष प्रोफेसर पीके तिवारी उपाध्यक्ष श्री मृत्युंजय प्रसाद मिश्र लखनऊ जिला अध्यक्ष डॉ आनंदेश्वरि अवस्थी , आईटी सेल की प्रभारी श्रीमती निधि तिवारी, दिल्ली देहरादून विद्यार्थी शाखा की संयोजक श्रेयसी अवस्थी, अखिल भारत विज्ञान दल युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल द्विवेदी, मुकेश चौरसिया सोशल मीडिया प्रमुख श्री काशी नाथ मिश्र दुर्गा कला केंद्र की प्रबंध निदेशक श्रीमती रेनू शुक्ला अखिल भारतीय विज्ञान दल के मुख्य प्रचारक डॉ मृदुल शुक्ला उपस्थित थे।

सन्देश

About US

संस्था विगत 2 वर्षों से पूरे देश में धीरे-धीरे अपना कार्य कर रही है और सनातन जीवन शैली को वैज्ञानिक धर्म स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों विद्वानों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती जा रही है।

Contact Details